तीन दर्जन बूथों पर चल रहा शौचालय मरम्मत कार्य

लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश आयोग द्वारा पहले ही दे दिए गए हैं। इसके तहत बूथों पर शौचालय दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप पेयजल के लिए हैंडपंप व साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने हैं। इसके तहत जनपद के लगभग 37 मतदेय स्थलों पर शौचालय निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों व प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं कि बूथों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल की जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्देशित किया गया है कि जहां भी हैंडपंप रिबोर योग्य हैं तत्काल उन्हें ठीक कराया जाए। सभी एडीओ को निर्देश भी दिए गए हें कि वे बूथों का निरीक्षण कर सुविधाओं का ख्याल रखें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:28 AM (IST)
तीन दर्जन बूथों पर चल रहा शौचालय मरम्मत कार्य
तीन दर्जन बूथों पर चल रहा शौचालय मरम्मत कार्य

जासं, मऊ : लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश आयोग द्वारा पहले ही दे दिए गए हैं। इसके तहत बूथों पर शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, पेयजल के लिए हैंडपंप व साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने हैं। इसके तहत जनपद के लगभग 37 मतदेय स्थलों पर शौचालय निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों व प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं कि बूथों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल की जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्देशित किया गया है कि जहां भी हैंडपंप रिबोर योग्य हैं तत्काल उन्हें ठीक कराया जाए। सभी एडीओ को निर्देश भी दिए गए हें कि वे बूथों का निरीक्षण कर सुविधाओं का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी