साड़ी बुनाई में सस्ते धागों का करें उपयोग

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के कैलेंडर के पास रविवार की रात 7.00 बजे बुनकरों की एक बैठक हुई। इसमें कारोबार में आ रही गिरावट को लेकर चिता जताई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
साड़ी बुनाई में सस्ते धागों का करें  उपयोग
साड़ी बुनाई में सस्ते धागों का करें उपयोग

जासं, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के कैलेंडर के पास रविवार की रात 7.00 बजे बुनकरों की एक बैठक हुई। इसमें कारोबार में आ रही गिरावट को लेकर चिता जताई गई। इससे निपटने के लिए साड़ी बुनाई में सस्ते धागों का विकल्प भी बताया गया।

हाजी नफीस करिश्मा ने सरकार धागों के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। जबकि साड़ियों के दामों में काफी गिरावट आई है। इससे कारोबार काफी प्रभावित है। मंदी की मार झेल रहे बुनकरों के लिए हमने एक ऐसा धागा निकाला है जिसे सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा। बुनकरों को ध्यान देना होगा कि किस तरह के कपड़ों की मांग ज्यादा है, उसी हिसाब से कपड़ा तैयार करें। बैठक में अबू हुरैरा अंसारी, जमाल अर्पण, इश्तेयाक अहमद, अनवार ओसवाल, अजमल करिश्मा, मुफ्ती जावेद, हाजी अनवार अहमद, हाजी परवेज अहमद, हाजी मोहम्मद शाहिद, रशीद मसूद आदि थे।

chat bot
आपका साथी