दंगल में तीन दर्जन पहलवानों ने दिखाए दांव

कस्बे के मुहल्ला जमालपुर में स्थित देवरानी-जेठानी पोखरे पर शरद पूर्णिमा के मौके पर रविवार को लगे मेले में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें लगभग तीन दर्जन जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:05 AM (IST)
दंगल में तीन दर्जन पहलवानों ने दिखाए दांव
दंगल में तीन दर्जन पहलवानों ने दिखाए दांव

फोटो 22:- जनपद सहित अन्य जनपदों के पहलवानों ने दिखाया जौहर

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कस्बे के मुहल्ला जमालपुर में स्थित देवरानी-जेठानी पोखरे पर शरद पूर्णिमा के मौके पर रविवार को लगे मेले में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें लगभग तीन दर्जन जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया। इसके पूर्व दंगल का उद्घाटन किग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एवं प्रेमा नर्सिंग होम के चिकित्सक प्रवीण कुमार मद्धेशिया ने फीता काटकर व पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया।

इसमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भलया मऊ, बनारस, जौनपुर, गोरखपुर आदि जगहों से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाए। दीपक पहलवान भलया मऊ एवं गोविद पहलवान बनारस के बीच लगभग 06 मिनट का मुकाबला हुआ। इसमें दोनों पहलवानों ने अपने-अपने अपने दांव अजमाइस कर वहां उपस्थित लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इसी बीच दीपक पहलवान को धूल चटा कर गोविद पहलवान बनारस ने विजय श्री अपनी झोली में डाल दिया। शिवांगी पहलवान मधुबन एवं रोशनी पहलवान गोरखपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इसमें शिवांगी पहलवान विजयी हुई। मुहम्मदाबाद गोहना थाने पर तैनात सिपाही दिग्विजय एवं अजय पहलवान बड़हलगंज के बीच हुए 04 मिनट के मुकाबले में दिग्विजय सिपाही पहलवान ने 03 मिनट में ही बड़हलगंज के पहलवान को धूल चटाया और विजय श्री पर कब्जा जमा लिया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, सुभाष यादव ,संजय चौहान, प्रदीप जायसवाल, सोनू पाठक, लक्ष्मी गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी