एसडीएम ने सहजन लगाकर किचेन गार्डेन की दी सीख

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) उपजिलाधिकारी आशुतोष राय ने कुपोषण मुक्त भारत के लिए आंगनब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:12 AM (IST)
एसडीएम ने सहजन लगाकर किचेन गार्डेन की दी सीख
एसडीएम ने सहजन लगाकर किचेन गार्डेन की दी सीख

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उपजिलाधिकारी आशुतोष राय ने कुपोषण मुक्त भारत के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताया है। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरण के साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने को कहा। किचेन गार्डेन की महत्ता बताते हुए उन्होंने केंद्र पर सहजन का पौधा लगाकर सभी को प्रोरित किया।

स्थानीय बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र लाखीपुर में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ करते हुए एसडीएम श्री राय ने एक अतिकुपोषित एवं तीन कुपोषित बच्चों का वजन कर प्रगति देखा। उन्होंने विभाग द्वारा तैयार किए गए पोषाहार युक्त विभिन्न व्यंजनों एवं मौसमी फलों के स्टाल का अवलोकन कर सभी 40 बच्चों को इसका वितरण किया। उन्होंने स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण पर बल दिया। कहा कि स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन आवश्यक है। स्वस्थ लोकतंत्र एवं मजबूत भारत के लिए कुपोषण को समाप्त करना होगा। कार्यकत्रियों को लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताने और हरी सब्जियों के सेवन की सीख देने को कहा। वरिष्ठ सहायक अभिषेक सिंह के संचालन में इस आयोजन में मुख्य सेविका इंद्रावती देवी, किरन देवी, सावित्री एवं आंगनबाड़ी रीना यादव, संतोष सिंह, सीनू यादव, भानमती चौहान एवं ममता यादव सहित तमाम अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी