मुहर्रम के समापन पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 08:19 PM (IST)
मुहर्रम के समापन पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
मुहर्रम के समापन पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रशासन मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहा। इसका परिणाम रहा कि त्योहार देर रात को सकुशल संपन्न हो गया। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मुहर्रम पर क्षेत्र में कहीं भी ताजिए का जुलूस नहीं निकाला गया, बल्कि लोगों ने व्यक्तिगत रूप से ताजिए के सेहरे को कर्बला में दफन किया। मुहर्रम के मौके पर धार्मिक आयोजन लोगों ने अपने-अपने घरों में किया। इसमें शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। शासन की गाइडलाइन को देखते हुए कोतवाली के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकला। इसके कड़ाई से अनुपालन के लिए मुहम्मदाबाद गोहना उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी दल बल के साथ स्थानीय व मोहम्मदाबाद गोहना नगर, खैराबाद, अतरारी चिरैयाकोट आदि जगहों पर भ्रमण करते रहे। वह अपने मातहतों को लगातार आवश्यक निर्देश भी देते भी रहे। इनके साथ सीओ नंदलाल, कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक, खैराबाद चौकी प्रभारी ओम सिंह यादव, स्थानीय चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी