औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 10 शिक्षक, वेतन रोका

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शुक्रवार को विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से कुल 10 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। पूर्वांचल बालिका विद्यालय भोपौरा से मेराज अहमद खान व सफीउल्लाह लिपिक तथा सरायशादी जूनियर हाईस्कूल से रामशब्द यादव रवींद्रनाथ सिंह सहायक अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:29 AM (IST)
औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 10 शिक्षक, वेतन रोका
औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 10 शिक्षक, वेतन रोका

जासं, मऊ : बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शुक्रवार को विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से कुल 10 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

पूर्वांचल बालिका विद्यालय भोपौरा से मेराज अहमद खान व सफीउल्लाह लिपिक तथा सरायशादी जूनियर हाईस्कूल से रामशब्द यादव, रवींद्रनाथ सिंह सहायक अध्यापक तथा कृष्णगोपाल यादव लिपिक अनुपस्थित मिले। वहीं बीएसए कार्यालय में स्थित सर्विलांस सेल से कराए गए निरीक्षण में प्रावि गोटहा से कमलेश कुमार, उप्रावि लैरोदोनवार से फरीन्द्र राय, प्रावि जिगिना से विजय शंकर यादव, प्रावि नेवादा से शिक्षामित्र सुमन देवी तथा प्रावि हरनासाथ से रमेश चंद्र यादव आदि अनुपस्थित थे। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने सभी का एक दिन का वेतन रोका है।

chat bot
आपका साथी