28 को बंद रहेंगे मेडिकल हाल

ई-फार्मेसी एवं आनलाइन दवा व्यापार के विरोध में सोमवार को नगर के पांडेय मेडिकल हाल पर आयोजित जनपद स्तरीय बैठक में दवा विक्रेताओं ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। दवा व्यवसायियों ने 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:19 PM (IST)
28 को बंद रहेंगे मेडिकल हाल
28 को बंद रहेंगे मेडिकल हाल

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : ई-फार्मेसी एवं आनलाइन दवा व्यापार के विरोध में सोमवार को नगर के पांडेय मेडिकल हाल पर आयोजित जनपद स्तरीय बैठक में दवा विक्रेताओं ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। दवा व्यवसायियों ने 28 ¨सतबर को आयोजित बंद के समर्थन में हाथ उठाया। दवा विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवजी राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने ई-फार्मेसी एवं आनलाइन दवा व्यापार अनिवार्य कर दिया है। इस प्रावधान में तमाम खामियों के चलते आल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट फेडरेशन ने 28 सितंबर को दवा प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है।

बैठक को तहसील अध्यक्ष अर¨वद कुमार पांडेय, महामंत्री प्रवीण पांडेय, संगठन मंत्री जमील अंसारी, राजेश ¨सह, राजकुमार ¨सह, रजनीश श्रीवास्तव, निर्भय पांडेय, रमेश ¨सह, राजन बर्नवाल एवं तीर्थराज ¨सह ने संबोधित किया। लालबिहारी गुप्ता, अजय गुप्ता, नवनीत चौरसिया, शोएब निजामी, सुनील मिश्र, ब्रजेश सोनकर, सूर्यदेव चौरसिया, संतोष कुमार, विजय ¨सह एवं पारस मौर्य आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी