मिश्रित शराब की बिक्री पर करें सख्ती : डीएम

मिथाइल अल्कोहल से हो रही घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:59 PM (IST)
मिश्रित शराब की बिक्री पर करें सख्ती : डीएम
मिश्रित शराब की बिक्री पर करें सख्ती : डीएम

जागरण संवाददाता, मऊ : मिथाइल अल्कोहल से हो रही घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसे लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक कर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर मिश्रित शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन युद्धस्तर पर जांच पड़ताल कर इसे तत्काल बंद कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मिथाइल अल्कोहल से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी शराब या अल्कोहल की बिक्री कर रहा है तो इसकी जांच कर लें। यदि जनपद में किसी दुकानदार द्वारा सैनिटाइजर बनाया जा रहा है तो उसका भी जांच करें कि उसमें कितने प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा का मिश्रण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में यदि कोई दुकानदार स्प्रे बनाकर बेचता हो तो उसकी भी जांच करें कि स्प्रे में कौन-कौन से केमिकल का मिश्रण करके बेच रहा है। सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी शराब के विक्रेता हैं उन दुकानों की जांच कर लें।

अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में पंजीकृत व गैर पंजीकृत शराब विक्रेताओं की सूची तत्काल संबंधित क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध करा दें। ताकि जांच कर कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में शराब विक्रेताओं की सूची बनाकर अभियान चलाकर जांच करें कि किस दुकानदार पर पूर्व में किस प्रकार की कार्रवाई की गई है। इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचानल, समस्त उप जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद सहित आबकारी निरीक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी