राजकीय इंटर कालेजों को मिले 15 नए प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 2018 बैच के 15 शिक्षकों को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र देकर जिले के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों पर तैनाती दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
राजकीय इंटर कालेजों को मिले 15 नए प्रवक्ता
राजकीय इंटर कालेजों को मिले 15 नए प्रवक्ता

जागरण संवाददाता मऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 2018 बैच के 15 शिक्षकों को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र देकर जिले के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों पर तैनाती दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभिन्न विषयों के नवनियुक्त शिक्षकों के आने से राजकीय इंटर कालेजों की शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी। कहा कि कई महीनों से शिक्षकों के सेवानिवृत होने के बाद से राजकीय इंटर कालेजों में वैज्ञानिक विषयों के शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही थी। सबसे ज्यादा गणित व विज्ञान विषयों के पठन-पाठन को लेकर दिक्कत आ रही थी। नवनियुक्त प्रवक्ताओं में जहां पांच महिलाएं हैं वहीं 10 पुरुष हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गृह विज्ञान आदि विषयों के प्रवक्ता शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी