54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गांव-गांव में हेरोइनबाजों की हरकतों से तंग जनपदवासियों एवं युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ नवागत पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर ने करारा प्रहार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 09:11 PM (IST)
54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मऊ : गांव-गांव में हेरोइनबाजों की हरकतों से तंग जनपदवासियों एवं युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ नवागत पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर ने करारा प्रहार किया है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष दक्षिणटोला भगत ¨सह यादव को स्वाट टीम की मदद से उस वक्त एक अंतरजनपदीय तस्कर को गिरफ्तार करने की अहम कामयाबी मिली, जब तस्कर एक स्कूटी की डिग्गी में 54 लाख रुपये मूल्य की 540 ग्राम हेरोइन लेकर बख्तावरगंज पुलिया की ओर जा रहा था।

मंगलवार को पुलिस की इस सफलता का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। पहले जहां केवल महानगरों तक ही हेरोइन के नशेड़ी देखे जाते थे, वहीं अब ये गांव-गांव नजर आने लगे हैं। महंगा नशा होने के चलते अक्सर हेरोइनबाज हेरोइन की खरीदारी के लिए चोरी व दूसरे तरह के अपराध कारित करते हैं। कहा कि हेरोइन तस्करों के जाल को तोड़ने के लिए खुफिया शाखा को सक्रिय करने के साथ ही पुलिस को हेरोइनबाजों पर कड़ी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में सोमवार की देर शाम खुफिया सूचना पर बख्तावरगंज के पास एसओ दक्षिणटोला व स्वाट टीम प्रभारी बीके ¨सह ने सहयोगियों के साथ एक स्कूटी सवार को रुकने का संकेत किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर लिया। तलाशी के दौरान मो.शाहिद निवासी रजदेपुर नई बस्ती थाना कोतवाली गाजीपुर के स्कूटी की डिग्गी से 540 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 54 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी