एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

नगर पंचायत कुर्थीजा़फरपुर का सदर एसडीएम ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:41 PM (IST)
एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण
एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : नगर पंचायत कुर्थीजा़फरपुर का सदर एसडीएम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में रजिस्टरों को खंगालने के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर नगरवासियों से मिलकर उनकी समस्या को सुना और निवारण का आश्वासन दिया। बारिश में नगर पंचायत की समस्या को लेकर जागरण में खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद उसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत प्रशासक सदर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी के साथ लोगों की समस्या से अवगत हुए।

नवागत नगर पंचायत कुर्थीजा़फरपुर का शुक्रवार को सदर एसडीएम जेपी यादव ने पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनी नगर पंचायत में कमियां बहुत हैं। कई लोगों की शिकायत है कि बारिश के दिनों में जलजमाव से दो चार होना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी मुख्य मार्ग को लेकर भी है, जहां मछली बाजार से लेकर बसारथपुर तक हल्की बारिश में भी चलना मुश्किल हो जाता है। वही सकरी गलियों में पानी का जमाव बना हुआ है या गंदगी है। उसे जल्द दूर करने के लिए अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव को निर्देशित किया। कहा कि नगर पंचायत में कमियों को तत्काल दूर कराएं जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सदर एसडीएम ने अपनी गाड़ी को छोड़कर अधिशासी अधिकारी के साथ सकरी गलियां होते हुए पूरा भ्रमण किया और कस्बावासियों से जानकारियां भी लीं और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह, सौरभ सिंह, चेतन कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद सिंह, असलम, संतोष चौबे, ओंकार सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी