कोपागंज से इंदारा जंक्शन तक सड़क जानलेवा

कोपागंज विकास खंड के कसारा मोड़ से लोहाटिकर भूमिधरिया बाबा मंदिर होते हुए इंदारा तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर तक की सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 05:17 PM (IST)
कोपागंज से इंदारा जंक्शन तक सड़क जानलेवा
कोपागंज से इंदारा जंक्शन तक सड़क जानलेवा

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : कोपागंज विकास खंड के कसारा मोड़ से लोहाटिकर भूमिधरिया बाबा मंदिर होते हुए इंदारा तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर तक की सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। जगह-जगह गिट्टी व पिच उखड़ गई है। कई स्थानों पर सड़क खंड-खंड हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।

बिजुलिया, कोपाकोहना, इंदारा खास, मुहम्मदपुर बाबूपुर सहित दर्जनों गांवों के हजारों लोग सड़क पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक चलते हैं। क्षेत्र के कई गांवों के लोग इसी सड़क से होकर जिला मुख्यालय भी जाते हैं। कोई सप्ताह नहीं बीतता है कि सड़क पर दुर्घटना न होती हो। क्षेत्रीय लोगों की मांग के बावजूद इस सड़क की मरम्मत को विभागीय अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं लिया। लगभग चार किलोमीटर की सड़क कई स्थानों पर टूट कर खंड-खंड हो गई है। प्राथमिक विद्यालय चिरुइयां से बिजुलिया गांव तक सड़क अत्यंत खराब है। क्षेत्र के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधू, कमलेश कुमार, अरविद कन्नौजिया आदि ने जिला प्रशासन से सड़क के मरम्मत की मांग की है।

chat bot
आपका साथी