राहगीरों की परेशानी का सबब बनी सड़क

फतहपुर मंडाव ब्लाक अंतर्गत मर्यादपुर-गोंठाबारी लिक मार्ग पर चलना परेशानी का सबब बन गया है। बलिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मर्यादपुर बाजार से गोंठाबारी तक बना यह मार्ग अत्यंत जर्जर जीर्ण-शीर्ण व गड्ढायुक्त है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:09 PM (IST)
राहगीरों की परेशानी का सबब बनी सड़क
राहगीरों की परेशानी का सबब बनी सड़क

जासं, रामपुर बेलौली (मऊ) : फतहपुर मंडाव ब्लाक अंतर्गत मर्यादपुर-गोंठाबारी लिक मार्ग पर चलना परेशानी का सबब बन गया है। बलिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मर्यादपुर बाजार से गोंठाबारी तक बना यह मार्ग अत्यंत जर्जर, जीर्ण-शीर्ण व गड्ढायुक्त है। इससे आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। यह मार्ग चंदापार नेमडांड़ मार्ग को भी जोड़ता है। इसके कारण क्षेत्र के हसनपुर, बहादुरपुर, उसुरी सरधा, मुहम्मदपुर, कुतुबपुर, धनेई, धनेवा, नेमडांड़, रोपनपुर, प्रेमरजा, इब्राहिमपट्टी, सिउरी आदि दर्जनों गांव के लोगों का इससे होकर आना जाना लगा रहता है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद भी सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया जा सका है। इससे राहगीरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यह लिक मार्ग दरियाबाद गांव के पास काफी टूट गया है। इससे पैदल चलना भी मुश्किल है। पं.अनिरुद्घ तिवारी, चंद्रभान, कोमल यादव, अशोक कुमार, रामानंद, रामसरीख आदि ने जनहित में उक्त लिक मार्ग की मरम्मत की मांग की है।

chat bot
आपका साथी