बिजली कटौती से परीक्षाíथयों में आक्रोश

जासं, खुरहट (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना सब स्टेशन के पूर्वी फीडर की विद्युत आपूíत में घोर अनियमितता के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 05:26 PM (IST)
बिजली कटौती से परीक्षाíथयों में आक्रोश
बिजली कटौती से परीक्षाíथयों में आक्रोश

जासं, खुरहट (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना सब स्टेशन के पूर्वी फीडर की विद्युत आपूíत में घोर अनियमितता के चलते बोर्ड परीक्षाíथयों में आक्रोश व्याप्त है। परीक्षा के पहले दिन की शाम से बिजली गुल हो गई जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित हो गया। छात्रों की मांग है कि परीक्षा के समय तक प्रतिदिन शाम 6.00 बजे से रात 12 बजे तक और भोर में 4.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक विद्युत आपूíत का होना अति आवश्यक है। नीलू प्रजापति, रोशन प्रजापति, शिवम, अंचल, अन्नू गुप्ता, मन्नू, विशाल यादव, रिकी आदि परीक्षाíथयों ने कहा कि सरकार ने केरोसिन तेल भी बंद करा दिया, नहीं तो लालटेन जलाकर ही पठन-पाठन कार्य किया जाता। इस स्थिति में परीक्षाíथयों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी