तीन पुरवों को आपस में जोड़ेगा कच्चा मार्ग

ग्राम पंचायत दर्पनारायणपुर में ग्रामीणों का आना-जाना अब सुगम हो जाएगा। विकास खंड कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत इस गांव के ग्राम प्रधान जनार्दन यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने मनरेगा मजदूरों के साथ कच्चा मार्ग निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 04:55 PM (IST)
तीन पुरवों को आपस में जोड़ेगा कच्चा मार्ग
तीन पुरवों को आपस में जोड़ेगा कच्चा मार्ग

जासं, नौसेमरघाट (मऊ) : ग्राम पंचायत दर्पनारायणपुर में ग्रामीणों का आना-जाना अब सुगम हो जाएगा। विकास खंड कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत इस गांव के ग्राम प्रधान जनार्दन यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने मनरेगा मजदूरों के साथ कच्चा मार्ग निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।

लगभग दो लाख रुपये की लागत वाला लगभग 400 मीटर लंबा यह कच्चा मार्ग चकरामजी, चक खुदाद तथा चकजीपन गांव के तीन पुरवों को जोड़ता है। यह मार्ग प्रदीप वर्मा के ट्यूबवेल से चकरामजी गांव की सरहद तक बनाया जा रहा है। ग्रामप्रधान ने कहा इसके बन जाने से गांव के बच्चों को पठन-पाठन के लिए विद्यालय जाने-आने में सुविधा हो जाएगी। गांव के लोगों ने कहा कि रास्ता बन जाने से गांव के कोई भी सामान अपने दरवाजे तक आराम से ला सकेंगे। इस अवसर पर गांव की सीतमी देवी, सुलेखनी देवी, शिव कुमारी, रणविजय, सुरेश शर्मा, रामवृक्ष, लालचंद्र यादव, भीमराव खड़ग, शंकर राजभर आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी