रेलवे कालोनी का शुरू हुआ कायाकल्प

जागरण संवाददाता, मऊ : रेलवे प्रबंधन ने वर्षों बाद रेलवे कालोनी की सुधि लेना शुरू किया है। र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:25 PM (IST)
रेलवे कालोनी का शुरू हुआ कायाकल्प
रेलवे कालोनी का शुरू हुआ कायाकल्प

जागरण संवाददाता, मऊ : रेलवे प्रबंधन ने वर्षों बाद रेलवे कालोनी की सुधि लेना शुरू किया है। रेलवे मैदान में बना मनोरंजन गृह जहां किसी काम का नहीं रह गया था, वहीं क्रीड़ांगन आवारा पशुओं की शरणस्थली बन गई थी। गंदगी से रेलवे कालोनी के बच्चे क्रीड़ागन में ठीक से खेल भी नहीं पाते थे। दो दशक बाद रेलवे प्रशासन की ओर से निर्माणों का ऐसा दौर शुरू हुआ है कि सब कुछ बदलने लगा है। क्रीड़ांगन को जहां एक बार फिर चारदीवारी की कैद में किया जा रहा है, वहीं मनोरंजन गृह का भी कायाकल्प किया जा रहा है।

रेलवे वा¨शग पिट के निर्माण की कवायद के साथ रेलवे प्रांगण में निर्माण का शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। मनोरंजन गृह में दर्शक दीर्घा के लिए बनाए गए हाल को तेजी से तैयार कराया जा रहा है। हाल के ऊपर टिन शेड डाल दिया गया है। हाल के चारों तरफ बीम देकर दीवारों को तैयार किए जाने का कार्य प्रगति पर है। वहीं, क्रीड़ांगन के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इन दोनों कार्यों के अलावा रेलवे परिसर के उत्तरी सिग्नल की ओर तेजी से कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की कालोनी के फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। तीन पहिया वाहनों के खड़े करने के लिए स्टैंड की फर्श भी लगभग बनकर तैयार हो गई है। हर तरफ निर्माण शुरू होने से पुरानी हो चली रेलवे कालोनी के घरों के जिर्णाेद्धार की उम्मीद भी जग गई है। कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके आवासों की मरम्मत भी कराई जाए। रेलवे प्रांगण में प्रवेश करते ही रेलवे प्रांगण की बदलती सूरत नजर आने लगी है।

chat bot
आपका साथी