25 क्रय केंद्रों पर 707.52 एमटी की गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में तेरह दिन बाद 25 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:29 PM (IST)
25 क्रय केंद्रों पर 707.52 एमटी की गेहूं की खरीद
25 क्रय केंद्रों पर 707.52 एमटी की गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में तेरह दिन बाद 25 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी गई है। अब तक कुल 707.52 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। अभी 23 गेहूं क्रय केंद्रों पर बोहनी नहीं हो सकी है। यहां किसानों का इंतजार किया जा रहा है। एक-दो दिन में सभी क्रय केंद्रों तक किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वैसे जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल सभी क्रय केंद्रों को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आकस्मिक चेकिग भी कर रहे हैं। बीते दिनों वह डुमरांव व भींटी क्रय केंद्र का निरीक्षण भी कर चुके हैं। यहां व्यवस्था दुरुस्त मिली है। हालांकि यहां अभी तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। जनपद में गेहूं क्रय के लिए 48 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पीसीएफ के 33, भारतीय खाद्य निगम के एक, खाद्य विभाग के 13 व मंडली समिति दोहरीघाट के एक क्रय केंद्र शामिल हैं। एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। पहले व दूसरे दिन किसी भी क्रय केंद्र पर कोई भी किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचा था। तीसरे दिन शनिवार को रतनपुरा क्रय केंद्र पर पंजीकरण सत्यापन के उपरांत मुस्तफाबाद निवासी किसान रामकेवल सिंह ट्रैक्टर ट्राली से अपना गेहूं लेकर पहुंचे थे। उनसे 75 क्विटल गेहूं खरीदा गया था। रतनपुरा क्रय केंद्र पर अब तक 182 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस प्रकार 25 केंद्रों को मिलाकर अब तक 140 किसानों से 707 एमटी से ज्यादा खरीद की जा चुकी है। किसानों को करीब एक करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान किया जा रहा है। --------------- अभी किसान युद्धस्तर पर कटाई व मड़ाई के कार्य में जुटा हुए हैं। मौसम को देखकर पहले किसान फसलों को घरों में करने की कोशिश में हैं। फिर भी कुछ किसान क्रय केंद्र तक पहुंचना शुरू कर दिए हैं। 15 अप्रैल के बाद सभी क्रय केंद्रों पर मारामारी की स्थिति हो जाएगी। ---विपुल कुमार सिन्हा, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी