संविदाकर्मी की मौत मामले में नामजद मुकदमा

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के चकउथ में शनिवार की शाम को बिजली तार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 05:18 PM (IST)
संविदाकर्मी की मौत मामले में नामजद मुकदमा
संविदाकर्मी की मौत मामले में नामजद मुकदमा

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के चकउथ में शनिवार की शाम को बिजली तार की मरम्मत के दौरान करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने लापरवाह बिजली कर्मी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के जीवपार निवासी बिधिचंद शनिवार की शाम को विद्युत उपकेन्द्र सूरजपुर से शटडाउन लेकर चकउथ में बिजली तार की मरम्मत कर रहा था। आरोप है कि उसी समय उपकेंद्र पर तैनात कर्मी ने उससे पूछे बगैर बिजली चालू कर दिया। इससे बिधिचंद गंभीर रूप से झुलसकर पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया। लोग उसको इलाज हेतु लोग लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट गए। वहां उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चकउथ में मुआवजा और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक ने हर संभव मदद का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया था। इस मामले मे मृतक बिधिचंद की पत्नी सविता की तहरीर पर पुलिस ने दोषी बिजली कर्मी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी