नगरों की गली-गली हुई सैनिटाइज

नगरों की गली-गली हुई सैनिटाइज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 10:33 PM (IST)
नगरों की गली-गली हुई सैनिटाइज
नगरों की गली-गली हुई सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर पालिका परिषद से लेकर जिले की प्रत्येक नगर पंचायत में जीवाणुरोधक दवाओं का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सोमवार को शहर के सहादतपुरा, मिर्जाहादीपुरा, सदर चौक, भीटी आदि क्षेत्रों में सड़क के साथ-साथ बंद दुकानों के शटर और साइन बोर्ड पर भी कीटाणुरोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, अदरी एवं कोपागंज में भी सड़कों एवं गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

नपा के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में नागरिक सहयोग करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए न तो गंदगी फैलाएं और न ही घरों से बाहर निकलें।

कोपागंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत सफाई नायक प्रमोद राय एवं रामानंद यादव के नेतृत्व में नगर चौक, चमन रोड, चौक-थाना रोड, हाईवे पर भातकोल मोड़ से नवकापुरा तक गली-गली में और चप्पे-चप्पे पर ब्लीचिग पावडर का घोल तैयार कर फागिग मशीन के जरिए उसका छिड़काव किया गया। अदरी प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को सभी सार्वजनिक स्थानों, सभी वार्डों में ट्रैक्टर में फिट प्रेशर मशीन के माध्यम सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। अदरी नगर पंचायत अध्यक्ष वजिहा खातून के प्रतिनिधि इंतेखाब आलम ने तमाम वार्डों की गलियों में सफाई नायकों द्वारा जीवाणुरोधी दवाओं का छिड़काव कराया। अधिशासी अधिकारी अमरनाथ राम ने कहा कि नगर पंचायत के संपूर्ण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया गया है। इस अवसर पर इंतेखाब आलम, अमरनाथ राम, संतोष, नरसिंह मौर्या, कन्हैया गुप्ता, सूफिया, मुक्तेअलम, अफरोज आलम, सुरेंद्र, गुड्डू सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी