Mukhtar Ansari News: भाजपा की लहर में भी बाहुबली मुख्तार अंसारी ने दर्ज की थी बड़ी जीत, अब खत्म हो गया माफिया का किरदार

कभी हार न मानने वाले कभी न हारने वाले मुख्तार अंसारी आखिरकार जिंदगी और मौत की जंग में हार गया। इसी के साथ उसके किरदार का भी अंत हो गया। यूपी 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहर होने के बादजूद मुख्तार अंसारी ने जीत की कुर्सी अपने नाम की थी। बाहुबली मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के सहयोगी दल के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को 7464 मतों से करारी शिकस्त दी थी।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya Publish:Fri, 29 Mar 2024 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Mukhtar Ansari News: भाजपा की लहर में भी बाहुबली मुख्तार अंसारी ने दर्ज की थी बड़ी जीत, अब खत्म हो गया माफिया का किरदार
कभी हार न मानने वाले, कभी न हारने वाले मुख्तार अंसारी आखिरकार जिंदगी और मौत की जंग में हार गया।

जागरण संवाददाता, मऊ। कभी हार न मानने वाले, कभी न हारने वाले मुख्तार अंसारी आखिरकार जिंदगी और मौत की जंग में हार गया। इसी के साथ उसके किरदार का भी अंत हो गया। यूपी 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहर होने के बादजूद मुख्तार अंसारी ने जीत की कुर्सी अपने नाम की थी। बाहुबली मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के सहयोगी दल के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को 7464 मतों से करारी शिकस्त दी थी। महेंद्र भाजपा के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार थे।

मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय कर दिया गया था। पहली बार मुख्तार अंसारी ने बसपा के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव जीता था।फिर जीत का सिलसिला जारी रहा। दो बार मुख्तार निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा और जीता भी था। एक बार फिर 2007 में मुख्तार बसपा में शामिल हो गया। आपराधिक मामले सामने आऩे के बाद 2010 में बसपा ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के निधन पर सपा की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

इसी बाद मुख्तार अपने भाइयों के साथ मिलकर कौमी एकता दल का गठन किया। जिसके बाद साल 2012 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कौमी एकता दल के टिकट पर मऊ सीट से जीत हांसिल की थी। मुख्तार अंसारी पर 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी शस्त्र लाइसेंस, गैंगेस्टर, मन्ना सिंह व गवाह हत्याकांड, विधायक निधि सहित की मामलों में एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी चल रही थीं।

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल प्रशासन ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

chat bot
आपका साथी