सात मोटर समेत एक चोर गिरफ्तार, तीन फरार

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात नगर के विद्युत उपकेंद्र के पास म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:11 PM (IST)
सात मोटर समेत एक चोर गिरफ्तार, तीन फरार
सात मोटर समेत एक चोर गिरफ्तार, तीन फरार

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात नगर के विद्युत उपकेंद्र के पास मनाजित गांव में छापा मार चोरी की गई सात ट्यूबवेल के मोटरों के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस की इस सफलता से किसानों को राहत मिली है।

थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कई ट्यूबवेलों के मोटर चोरी हो गए थे। इसकी वजह से किसानों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती थी। पुलिस भी चोरों की टोह में लगी थी। गुरुवार की रात क्षेत्र के सुलतानीपुर में रामलीला में डयूटी कर रहे सिपाही को मुखबिर से सूचना मिली कि मनाजीत गांव में विद्युत उपकेंद्र के पीछे कुछ लोग जमा हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको पकड़ना चाहा तो पुलिस को देख कर सभी भागने लगे। पुलिसर्किमयों ने एक मोटर चोर को दबोच लिया। जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर बाकी तीन चोर भाग निकले। पुलिस को मौके से सात पानी की मोटर बरामद हुई। पकड़े गए चोर ने अपना नाम अमर निवासी सुलतानीपुर थाना चिरैयाकोट बताया। पूछताछ में बताया कि मोटर चोरी की थीं, जो पिछले दिनों में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थीं। पुलिस ने बरामद मोटरों को सीज करते हुए आरोपित का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपित ने अपने फरार तीन साथियों का भी नाम और पता भी पुलिस को बताया है। पुलिस इनके जांच में जूट गई है। पुलिस टीम में एसआई विनय प्रकाश सिंह, शोएब आलम, धर्मेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी