फेसबुक पर युवाओं को दोस्त बनाकर लगा रहे चूना

जागरण संवाददाता मऊ इंटरनेट मीडिया पर फर्जी फोटो लगाकर आजकल साइबर अपराधी तेजी से लो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:50 PM (IST)
फेसबुक पर युवाओं को दोस्त बनाकर लगा रहे चूना
फेसबुक पर युवाओं को दोस्त बनाकर लगा रहे चूना

जागरण संवाददाता, मऊ : इंटरनेट मीडिया पर फर्जी फोटो लगाकर आजकल साइबर अपराधी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसमें सुंदर युवती की फोटो लगाकर अलग-अलग नाम से फ्रेंड बनने की कोशिश की जाती है और जैसे ही ये आपको विश्वास में लेंगे आपका अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी जाएगी। यही नहीं आपका इंटरनेट एकाउंट हैक कर आपके किसी भी दोस्त को झांसे में लेकर ये शातिर चूना लगा देंगे। साइबर सेल के शैलेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि इस तरह के मामले जनपद के साइबर क्राइम सेल में प्रतिदिन आ रहे हैं। इनकी शिकायत भी दर्ज हो रही है। इसे रोकने के लिए टीम बनाई जा रही है।

साइबर अपराधी इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती करने के बाद आपको जाल में फंसाकर रात में वीडियो काल करेंगे। इसमें लड़कियों बात करती हैं वैसे इस गिरोह में महिला पुरुष दोनों शामिल हैं। ये लड़कियां बात करते समय विश्वास में लेकर आपके कपड़े उतरवाने की कोशिश करेंगी और अगर ऐसा कर दिया तो आपकी वीडियो तैयार हो गई। दूसरे दिन वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देंगी। पैसा आपने दे दिया तो ठीक नहीं तो फिर शुरू हो जाता है उनका खेल।

इस खेल में ये शातिर सीबीआइ क्राइम बांच का अफसर बनकर फोन करते हैं। उनके द्वारा कहा जाता है कि आपका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चला गया है। आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा। ऐसे में इंटरनेट मीडिया वाला बात करेगा आप समझ लेना। इसके बाद फर्जी इंटरनेट मीडिया वाला फोन कर आप से मनचाहा पैसा वीडियो हटाने के नाम पर मांगता है।

किसी भी अंजान व्यक्ति से कतई दोस्ती न करें। इस तरह के तमाम मामले आ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता ही आपको बचा सकती है। अगर कोई फंस जा रहा है तो उसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराएं।

-सुशील घुले, एसपी मऊ।

chat bot
आपका साथी