बाहुबलि मुख्तार के दो करीबियों के शराब दुकानों का लाइसेंस निरस्त

पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के दो शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 10:26 PM (IST)
बाहुबलि मुख्तार के दो करीबियों के शराब दुकानों का लाइसेंस निरस्त
बाहुबलि मुख्तार के दो करीबियों के शराब दुकानों का लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के दो शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। महिला अनुज्ञापियों ने लाइसेंस लेने के दौरान अपनों के अपराधिक रिकार्ड को छिपाया था। मऊ जिले का मामला कार्रवाई के दायरे में आया तो बलिया जिले के भी डीएम ने एक अन्य शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की विधिक राय मांगी है।

मऊ जिले के सहादतपुरा मोहल्ला के अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने सीएम के जनशिकायती पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसी पर कार्रवाई करते हुए दो महिला अनुज्ञापियों के शराब की दुकानों का मऊ के डीएम अमित सिंह बंसल ने लाइसेंस निरस्त किया है। इसमें रेखा सिंह पत्नी नरेंद्र सिंह व शीला पत्नी उमेश की दुकान शामिल हैं। एसपी ने जांच कराई तो शिकायत पर मुहर लग गई। अनुज्ञापी रेखा सिंह ने 28 सितंबर 2020 को शपथपत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र के लिए मऊ नगर कोतवाली में आनलाइन आवेदन पत्र में अपना स्थाई पता ग्राम मल्लपुर लोहराई थाना हलधरपुर मऊ व बी-1/1202 एल्डीगो एलीगेन्स विभूति खंड लखनऊ दर्शाया था। जांच में कोतवाल मऊ ने 15 अक्टूबर को आवेदक रेखा सिंह को चरित्र प्रमाण पत्र नहीं देने की संस्तुति की थी। कोतवाल ने दर्शाया कि रेखा का गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के मड़ही गांव के अलावा चार स्थानों पर आवास है। उनके पति नरेंद्र सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनका देवर अरविद सिंह हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर है। रेखा सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, बलिया व मऊ कार्यालय में दिए गए आवेदन के साथ शपथ पत्र में अपने इस तथ्य को छिपाया है। रेखा सिंह के नाम से लखनऊ जिले के पालीटेक्निक चौराहा पर बियर तो बलिया के भीमपुरा बाजार व मऊ जिले के कस्बा घोसी में देसी शराब का ठेका है। अनुज्ञापी रेखा सिंह के पति व देवर और शीला के पति के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज होना पुलिस ने जांच रिपोर्ट में दर्शाया है। उस रिपोर्ट के आधार पर रेखा सिंह के नाम से मऊ के कस्बा घोसी व शीला के नाम से मऊ के हरिकेश बंधा स्थित देसी शराब ठेका का लाइसेंस निलंबित किया गया। बलिया के डीएम ने भी भीमपुर में रेखा के नाम से देसी शराब की दुकान का लाइसेंस निलंबित करने के लिए विधिक राय मांगी है।

-एसपी चौधरी, उप आबकारी आयुक्त ।

chat bot
आपका साथी