पदों के सापेक्ष कम प्रत्याशियों ने खरीदे सदस्य के पर्चे

जिले के सभी ब्लाकों में नामांकन पत्रों की बिक्री से एक रुझान स्पष्ट है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:52 PM (IST)
पदों के सापेक्ष कम प्रत्याशियों ने खरीदे सदस्य के पर्चे
पदों के सापेक्ष कम प्रत्याशियों ने खरीदे सदस्य के पर्चे

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के सभी ब्लाकों में नामांकन पत्रों की बिक्री से एक रुझान स्पष्ट है कि सबकी दिलचस्पी ग्राम प्रधान या बीडीसी सदस्य बनने की है। अधिकतर विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में मौजूद पंचायत सदस्य के पदों के सापेक्ष नामांकन पत्रों की बिक्री कम हुई है। सोमवार को सबसे अधिक 227 नामांकन पत्र अकेले फतेहपुर मंडाव ब्लाक में क्रय किए गए।

पूराघाट प्रतिनिधि के अनुसार कोपागंज खंड विकास कार्यालय परिसर कुल 178 फार्म बिके। जिसमें प्रधान पद के 67, क्षेत्र पंचायत के लिए 46 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 65 फार्म बिके। रतनपुरा में प्रधान के 43, बीडीसी के 38 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 58 पर्चे खरीदे गए। परदहा विकासखंड में प्रधान पद के लिए 23, बीडीसी के लिए 30 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 51 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार फतहपुर मंडाव में सोमवार को 227 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें प्रधान पद के 50, बीडीसी के 62 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 115 दावेदारो ने नामांकन पत्रों की खरीदारी किया। मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड से प्रधान पद के लिए 38, बीडीसी के 40 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 63 पर्चे बिके। वहीं, रानीपुर विकास खंड से प्रधान के लिए 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 36 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 10 पर्चे बिके।

इनसेट :

घोसी तहसील के तीन ब्लाकों

में बिके 449 पर्चे

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : स्थानीय तहसील अंतर्गत दोहरीघाट, घोसी एवं बड़राव ब्लाक में सोमवार को पंचायत चुनाव के तहत विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्रों को क्रय वालों की संख्या 449 रही। बडराव में प्रपत्र क्रय करने वालों की संख्या 110 रही। यहां पर प्रधान पद के 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के 34 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा। दोहरीघाट में कुल 163 दावेदारों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इसमें प्रधान पद के 58, बीडीसी के 38 और ग्राम पंचायत सदस्य के 67 उम्मीदवार रहे। घोसी में कुल 176 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इसमें प्रधान पदों के प्रत्याशियों की संख्या 60 रही। बीडीसी के आरक्षित पदों के 45 और अनारक्षित पद के 02 दावेदारों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया। ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षित पद के 66 और अनारक्षित पदों के 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया।

chat bot
आपका साथी