जन-जन में व्याप्त हैं स्व. शिवशंकर ¨सह

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी के प्रांगण में महा मन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:13 PM (IST)
जन-जन में व्याप्त हैं स्व. शिवशंकर ¨सह
जन-जन में व्याप्त हैं स्व. शिवशंकर ¨सह

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी के प्रांगण में महा मनीषी, क्षेत्र के मालवीय के रूप में विख्यात जिला परिषद बलिया के पूर्व चेयरमैन स्व. बाबू शिवशंकर ¨सह की 99वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उनके सुपुत्र दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक सुरेश बहादुर ¨सह ने कहा कि शिवशंकर ¨सह निर्माण और विकास के जननायक थे।

मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. सुधा राय ने कहा कि बाबू शिवशंकर ¨सह वकील साहब जन चेतना के संवाहक थे। प्राचार्य डा. सुरेश ¨सह ने कहा कि उनकी सोच थी कि हाशिए पर स्थित गरीब, दलित एवं अशिक्षित लोगों का सर्वांगीण विकास ही क्षेत्र एवं देश के विकास के लिए आवश्यक है। समारोह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार के कुलपति प्रो. हरिकेश ¨सह, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल श्रीनगर उत्तराखंड के पूर्व कुलपति एवं संप्रति ग्राम भारती विश्वविद्यालय इलाहाबाद के कुलपति प्रो. लल्लन ¨सह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नेहरू इंटर कालेज रतनपुरा के प्रबंधक वरिष्ठ समाजवादी नेता राणाप्रताप ¨सह एवं शिक्षाविद, समाजसेवी विजय बहादुर ¨सह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष उमाशंकर ¨सह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे। सभागार का हुआ लोकार्पण

जयंती समारोह में नवनिर्मित युग गौरव शिवशंकर ¨सह बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण व एसोसिएट प्रोफेसर रवींद्रनाथ मिश्र की पुस्तक सामाजिक शोध एवं सामान्य सांख्यिकी का लोकार्पण हुआ। संचालन डा. रवींद्र नाथ मिश्र, स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक डा. राघवेंद्र बहादुर ¨सह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डा.सुरेश ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी