ग्रामीण खेलकूद में परदहा ब्लाक का रहा दबदबा

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में डा. भीमराव आंबेडकर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 12:01 AM (IST)
ग्रामीण खेलकूद में परदहा ब्लाक का रहा दबदबा
ग्रामीण खेलकूद में परदहा ब्लाक का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, मऊ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में डा. भीमराव आंबेडकर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें परदहा ब्लाक के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वालीबाल (बालक वर्ग) में विकास खंड रतनपुरा प्रथम, बड़रांव द्वितीय रहा। कबड्डी (बालक वर्ग) में परदहा प्रथम, रतनपुरा द्वितीय, कबड्डी (बालिका वर्ग) में परदहा प्रथम, मुहम्मदाबाद गोहना द्वितीय रहा।

इसी प्रकार कुश्ती (बालक वर्ग) 50 किग्रा भार में किशन यादव परदहा प्रथम, अभिषेक परदहां द्वितीय, 54 किग्रा भार में अंगद परदहा प्रथम, इमरान परदहा द्वितीय, 58 किग्रा भार में श्रीकांत, परदहा प्रथम, प्रवीण परदहा द्वितीय, 63 किग्रा भार में प्रताप परदहा प्रथम एवं अभिषेक यादव फतहपुर मंडाव द्वितीय, 69 किग्रा भार में अरविद सरोज परदहा प्रथम, रोहित परदहा द्वितीय, भारोत्तोलन बालक वर्ग 65 किलोग्राम शाह मुहम्मद कोपागंज प्रथम, सुनील रतनपुरा द्वितीय, 70 किलोग्राम में अभिजीत पुरी रतनपुरा प्रथम, आलोक परदहा द्वितीय, बालिका वर्ग के 43 किलोग्राम साक्षी यादव दोहरीघाट प्रथम, सेजल चौरसिया बड़रांव द्वितीय, 63 किग्रा में रीतिका राय रतनपुरा प्रथम एवं सुरभि राय रानीपुर द्वितीय रही। विजेता प्रतिभागियों को जिला विकास अधिकारी विजयशंकर राय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कृष्णमोहन पाठक ने सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। इसके अलावा शरीर भी स्वस्थ रहता है।

इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, संयुक्त सचिव उप्र हाकी ओेमेंद्र सिंह, इंदल पहलवान अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, आशीष राय, नरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, शिवगोविद राय कार्यक्रम प्रभारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी