दादनपुर में इंडियन पोस्ट बैंक सेवा प्रारंभ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : क्षेत्र के दादनपुर में अब डाकघर में महज डाक से जुड़े कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 10:55 PM (IST)
दादनपुर में इंडियन पोस्ट बैंक सेवा प्रारंभ
दादनपुर में इंडियन पोस्ट बैंक सेवा प्रारंभ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : क्षेत्र के दादनपुर में अब डाकघर में महज डाक से जुड़े कार्य ही नहीं होंगे वरन यहां पर बैं¨कग सेवा भी दी जाएगी। पूर्व विधायक सुधाकर ¨सह एवं ब्लाक प्रमुख सुजीत ¨सह ने शनिवार की दोपहर दादनपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप एक निजी भवन में इंडियन पोस्ट बैंक सेवा का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक श्री ¨सह ने ग्रामीणों को इस सेवा का लाभ उठाने को कहा। प्रमुख श्री ¨सह ने इस योजना से डाकघर से लोगों का भंग हो चुका मोह फिर दिखाई देने की बात कही।

प्रवर अधीक्षक बाल्मिकी आर्य ने 'आपका बैंक आप के द्वार'योजना के तहत स्थापित इस इंडियन पोस्ट बैंक सेवा के तहत लोगों को उनके घर पर ही हर सुविधा प्रदान किए जाने की जानकारी दी। सहायक अधीक्षक सीपी पांडेय ने लघु व्यवसायी, विद्यार्थी, किसान, वरिष्ठ नागरिक एवं गृहिणी सहित हरेक के लिए अलग-अलग योजनाओं पर प्रकाश डाला। नोडल आफिसर राजेश कुमार ने मिसकाल के जरिए पंजीकरण सहित अवशेष राशि की जानकारी एवं लेनदेन का लघु विवरण दिए जाने की बात बताया। शाखा पोस्टमास्टर कमलेश यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सपा नेता राजेंद्र नाथ पांडेय, लोकतंत्र सेनानी दयाशंकर ¨सह, प्रधान हरिकेश यादव, रामविजय यादव एवं अशोक यादव सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी