एक्ट हो वापस नहीं तो समाज में आएगी कटुता

कम समय में ही एससीएसटी एक्ट के दुरुपयोग की घटनाएं जिस प्रकार सामने आई हैं उससे यह तय है कि इस धारा का व्यापक दुरुपयोग होगा और निर्दोष लोग द्वेषवश फंसाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:05 PM (IST)
एक्ट हो वापस नहीं तो समाज में आएगी कटुता
एक्ट हो वापस नहीं तो समाज में आएगी कटुता

जासं, रतनपुरा (मऊ) : कम समय में ही एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग की घटनाएं जिस प्रकार सामने आई हैं उससे यह तय है कि इस धारा का व्यापक दुरुपयोग होगा और निर्दोष लोग द्वेष वश फंसाए जाएंगे।

यह बातें क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता राणाप्रताप ¨सह ने बाजार में हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि शासन को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय के सुझाव को मान्य करते हुए तदनुरूप कानून बनाना चाहिए। ताकि कोई भी निर्दोष दंडित न हो सके। जनपद के कोपागंज एवं रतनपुरा की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सामाजिक विद्वेष एवं कटुता बढ़ेगी, जो सामाजिक सरोकार के लिए ठीक नहीं है। इसलिए जनहित में यह आवश्यक है। अध्यक्षता सुरेश ¨सह व संचालन पप्पू ¨सह ने किया। इस अवसर पर ओंकार ¨सह, नागेंद्र ¨सह, कर्णप्रताप ¨सह, दीपूलाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी