डब्ल्यूएचओ से स्वास्थ्य विभाग को मिला एन-95 मास्क

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से बचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:01 AM (IST)
डब्ल्यूएचओ से स्वास्थ्य विभाग को मिला एन-95 मास्क
डब्ल्यूएचओ से स्वास्थ्य विभाग को मिला एन-95 मास्क

जागरण संवाददाता, मऊ : विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से बचाव में सहायक एन- 95 मास्क वितरित किया। सीएमओ कार्यालय में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा. पदम जैन ने सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह को 1650 एन-95 मास्क दिया गया।

डा. सिंह ने बताया कि कोरोना काल में डब्लूएचओ की तरफ से कई संसाधन दिए गए हैं। मिले मास्क को विभाग की तरफ से जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, कोविड अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी पर वितरित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इससे स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। केस कम होने के बाद आंशिक क‌र्फ्यू हटा दिया गया है। सामान्य जनजीवन पटरी पर आ रहा है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। विभाग की तरफ से भी समय समय पर मास्क के प्रयोग और नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. बीके यादव, डा. वकील अली सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी