स्मोक फ्री हुए चालीस और परिवार

केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री नि:शुल्क उज्जवला गैस योजना मुहिम के माध्यम से स्मोक फ्री परिवार की परिकल्पना को क्षेत्र के तीन गांवों के 40 परिवार अब साकार करेंगे। इनके गांव में पहुंच वंदना गैस एजेंसी नदवासराय ने चूल्हा, सि¨लडर, पाइप एवं रेगुलेटर सहित कागजात आदि प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:26 PM (IST)
स्मोक फ्री हुए चालीस और परिवार
स्मोक फ्री हुए चालीस और परिवार

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री नि:शुल्क उज्ज्वला गैस योजना मुहिम के माध्यम से स्मोक फ्री परिवार की परिकल्पना को क्षेत्र के तीन गांवों के 40 परिवार अब साकार करेंगे। इनके गांव में पहुंच वंदना गैस एजेंसी नदवासराय ने चूल्हा, सिलेंडर , पाइप एवं रेगुलेटर सहित कागजात आदि प्रदान किया।

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने वाली घोसी नगर की पुष्पा, शांति, सुमन, वंदना सोनकर, मुन्नी सहित बरुहां क्षेत्र की मेवतिया, किरन, लालमती, संगीता

एवं माछिल जमीन माछिल की मीना, शीला, कलावती, भानमती, कुमरिया, सुरसती, ¨बदू, प्रमिला एवं विभा आदि कुल चालीस महिलाओं को एजेंसी की संचालिका वंदना राय ने संपूर्ण सामग्री प्रदान किया। उन्होंने सभी महिलाओं को गैस के सुरक्षित उपयोग एवं सिलेंडर खाली होने पर बु¨कग की जानकारी दी। श्रीमती राय ने बेहतर सेवा का भरोसा देते हुए योजना से वंचित सभी लोगों को आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। किसी प्रकार की समस्या होने पर एजेंसी से संपर्क करने को कहा। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले माछिल जमीन माछिल के प्रधान कन्हैया चौहान, युवा समाजसेवी प्रशांत, सुरेश एवं घोसी के गोवर्धन मौर्य के प्रति आभार जताया।

chat bot
आपका साथी