नेताजी एआरटीओ से, ..और हेलमेट मौत से बचाएगा

शहर के ढेकुलियाघाट पुल पर एआरटीओ अवधेश कुमार ने हेलमेट न पहनने वालों तथा कारों में सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिग किया। इसमें 113 पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 05:20 PM (IST)
नेताजी एआरटीओ से, ..और हेलमेट मौत से बचाएगा
नेताजी एआरटीओ से, ..और हेलमेट मौत से बचाएगा

जागरण संवाददाता, मऊ : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से गुरुवार को कई स्थानों पर हेलमेट व सीट-बेल्ट की जांच के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पकड़े गए 113 बाइक चालकों एवं सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों का चालान काटा गया। चेकिग के दौरान ही जब एक शरारती युवक को ढेकुलिया घाट पुल पर एआरटीओ अवधेश कुमार ने पकड़ा तो वह छोड़ देने की गुहार लगाते हुए किसी विधायकजी से बात कराने को फोन लगाने लगा। इस पर एआरटीओ ने कहा कि विधायकजी हो सकता है तुम्हें मुझसे बचा लें, लेकिन हेलमेट नहीं लगाओगे तो दुर्घटना के समय आने वाली मौत से तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। इतना सुनने के बाद युवक चालान कटाकर चलता बना। उधर, चेकिग की भनक लगते ही चालकों में खलबली मच गई और वे रास्ता बदल-बदल कर भागते रहे।

शहर के ढेकुलियाघाट पुल पर एआरटीओ अवधेश कुमार के नेतृत्व में संभागीय परिवहन विभाग की टीम चेकिग के लिए धमक गई। लगभग दो घंटे तक शहर में आने वाले आटो चालकों, बाइक चालकों व अन्य वाहनों के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट व बिना वाहन के वैध कागजात के साथ मिले 113 से अधिक बाइक चालकों का बिना किसी सुनवाई के चालान काट दिया गया। उधर, स्कूलों व कोचिग संस्थानों को निकले कई छात्रों व छात्राओं को हेलमेट न लगाने पर चालान काटा गया। कई छात्रों को हेलमेट लगाकर चलने की कड़ी हिदायत व चेतावनी देकर छोड़ा भी गया।

chat bot
आपका साथी