बिजली पोल धराशायी, चालक बचा

क्षेत्र के देवदास मेले से लौट रहा स्थानीय नगर पंचायत का एक वाहनचालित (मोबाइल) शौचालय मंगलवार की सुबह तमसा नदी बंधे पर स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे विद्युत खंभा वाहन पर आ गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 04:26 PM (IST)
 बिजली पोल धराशायी, चालक बचा
बिजली पोल धराशायी, चालक बचा

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : क्षेत्र के देवदास मेले से लौट रहा स्थानीय नगर पंचायत का एक वाहनचालित (मोबाइल) शौचालय मंगलवार की सुबह तमसा नदी बंधे पर स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे विद्युत खंभा वाहन पर आ गिरा। पोल के गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक बाल-बाल बच गया।

नगर पंचायत द्वारा मेले में मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय कस्बे के मुहल्ला मारुफपुर निवासी वाहन चालक जमाल वाहन को लेकर टौंस नदी के बंधे से होते हुए कस्बे की ओर आ रहे थे। इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे हुए विद्युत  पोल से टकरा गया। इससे पोल टूटकर वाहन के ऊपर जा गिरा। अचानक हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। चालक ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बाद में मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मियों ने खंभा हटवाकर ट्रैक्टर को निकाला।

chat bot
आपका साथी