कतई न हों परेशान, घर तक पहुंचेंगे जरूरत के सामान

बाजारों में भीड़ न लगे और लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की पहुंच बरकरार रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने जहां दुकानदारों के नंबर जारी कर दिए हैं वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर से होम डिलीवरी के लिए कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:02 AM (IST)
कतई न हों परेशान, घर तक पहुंचेंगे जरूरत के सामान
कतई न हों परेशान, घर तक पहुंचेंगे जरूरत के सामान

जागरण संवाददाता, मऊ : बाजारों में भीड़ न लगे और लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की पहुंच बरकरार रहे, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने जहां दुकानदारों के नंबर जारी कर दिए हैं, वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर से होम डिलेवरी के लिए कमर कस ली है। रिजर्व पुलिस लाइन में सारी जरूरत की सामान को इकट्ठा किया जा रहा है। गुरुवार को होम डिलेवरी के लिए 38 वाहनों को परमिट दी गई। पहले ही दिन पुलिस लगभग 250 से अधिक घरों को खाने की सामग्री व जरूरत के सामान को पहुंचाया। पुलिस की शुरू हुई इस व्यवस्था को आगे भी किया जाएगा। इधर जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए ईजीडे क्लब मो. नं. 9569419338 एवं विशाल मेगा मार्ट मो. नं. 9860046963 जारी किया है। इन फोन नंबरों पर आमजन कर अपने घरों तक आवश्यक सामग्री मंगा सकते हैं। आवश्यक वस्तुओं के कर्मी रोके गए तो खैर नहीं : डीएम

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आमजनों से घरों में रहने की अपील की है, इसीलिए वाहनों के आवागमन पर रोक लगी है, लेकिन आवश्यक वस्तुओं से जुड़े वाहनों एवं व्यक्तियों को पुलिस द्वारा कतई नहीं रोका जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि आवश्यक वस्तुओं से जुड़े हुए खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा वाहनों को अनावश्यक न रोका जाए। इसके साथ ही खाद्यान्न गोदामों, गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप, उचित दर की दुकानों में लगे वाहनों, गैस एजेंसी के हाकरों, पेट्रोल पंप के सेल्समैनों, उचित दर विक्रेताओं एवं आफिस स्टाफ को अवमुक्त किया गया है। हो कोई भी जरूरत, डायल करें 112 नंबर

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पुलिस अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने को तैयार है। किसी को कोई जरूरत हो, आवश्यक आवश्यकता हो तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस इसके लिए जरूरतमंद को 112 नंबर डायल करने की आवश्यकता है। पुलिस उसके घर तक पहुंचेगी। दवा या कोई जरूरत की सामान हो जरूरतमंद के घर पहुंच जाएगा। इसके लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। थानावार शुरू होगी होम डिलेवरी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही थानावार जरूरतमंदों को होम डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी। पुलिस लाइन में वाहनों व राशन आदि आवश्यक सामान को इकट्ठा किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं के वाहन प्रतिबंध से बाहर

घरेलू उपयोग की सामग्रियों को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। इसमें गेहूं, चावल, आटा, बेसन, मैदा, दाल, तेल, घी, डालडा, रिफाइंड, साबुन, टूथपेस्ट, समस्त प्रकार के मेवा, आलू, समस्त प्रकार की सब्जियां व समस्त प्रकार के फल, दूध तथा समस्त प्रकार के पेट्रोलियम पदार्थ, एलपीजी, पशुओं के चारा से संबंधित पशु आहार, भूसा, चिकित्सकीय उपकरणों सामग्रियों दवाओं सोडियम हाइपोक्लोराइड, क्लोरीन, ब्लीचिग पाउडर तथा अन्य प्रकार के केमिकल्स, फर्श क्लीनर, सैनिटाइजर आदि की गाड़ियों को जनपद के बार्डर या जनपद के अंदर लाने-ले जाने हेतु प्रतिबंध-निषेधाज्ञा से पूर्णतया मुक्त कर किया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस प्रकार के मालवाहक वाहनों के परिचालन में लॉकडाउन के ²ष्टिगत कोई कठिनाई न होने पाए। उपरोक्त सामानों का परिवहन करने वाले किसी भी वाहन को जनपद के अंदर आने-जाने से न रोका जाए। यह जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी है।

chat bot
आपका साथी