हजारों किसानों की फसल बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा

जागरण संवाददाता मऊ कोपागंज विकास खंड के आस-पास के दर्जनों गांवों में भारी बारिश एवं छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:52 PM (IST)
हजारों किसानों की फसल बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा
हजारों किसानों की फसल बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज विकास खंड के आस-पास के दर्जनों गांवों में भारी बारिश एवं छोटी सरयू नदी में उफान से किसानों की हजारों एकड़ फसल डूबकर बर्बाद हो गई है। वैश्विक महामारी के बीच निजी क्षेत्र की छोटी-मोटी नौकरियां गंवा चुके किसान परिवारों में मातम पसरा हुआ है। बची-खुची फसलों को छुट्टा पशुओं ने बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। मुआवजे के लिए राजस्व विभाग से कोई पहल न होने से किसान निराश है। घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राजभर को पत्रक भेजकर किसानों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है।

छोटी सरयू नदी में उफान एवं बारिश के पानी के जमने से काछीकला, मुरारपुर, भदसामानोपुर, हिलसा, चिश्तीपुर, कोड़रा आदि गांवों के किसानों की फसल बर्बाद हुई है। किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा देने के लिए शासन की ओर से कोई पहल न होने से किसान निराश हैं। शनिवार को किसानों ने भदसा मानोपुर के पूर्व प्रधान एवं किसान रामचंद्र राय के नेतृत्व में बैठक कर मुआवजे की मांग किए। इस दौरान किसानों ने एक पत्रक तैयार कर विधायक को भी भेजा। काछीकला के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद राय प्रेमी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से छोटी सरयू नदी अपना मूल स्वरूप खोती जा रही है। इसके चलते जरा सी बारिश से भी किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा मिलना चाहिए और नदी की सफाई हो ताकि पानी तेजी से तमसा नदी तक पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी