सुरक्षा कवच है कोविड 19 वैक्सीन

कोविड टीका को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:52 PM (IST)
सुरक्षा कवच है कोविड 19 वैक्सीन
सुरक्षा कवच है कोविड 19 वैक्सीन

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : कोविड टीका को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि हर केंद्र पर टीका लगवाने के लिए लोगों का रेला उमड़ रहा है। यही नहीं लोगों का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के समान है।

-----------------

फोटो .......

कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन का टीका जरूरी है। सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग और सचेत है। वायरस न फैले बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए।

जयप्रकाश बर्नवाल, गोठा

------

फोटो ......

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं होती है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है । अफवाहों पर ध्यान न देकर सभी लोग टीकाकरण कराएं।

- विद्यावती देवी, गोंठा।

----------

फोटो ......

परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी है। स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका की पहली डोज लगने के बाद कुछ महसूस नहीं हुआ। अफवाहों से दूर रहकर निसंकोच टीका लगवाएं। पूरे परिवार को सुरक्षित रखें।

- ओंकार मोदनवाल, गोठा बाजार

-----

फोटो ..

टीका लगवाने के पहले डर था। पर आशा बहुओं के कहने पर जब मैंने टीका लगवाया तो सारी शंकाएं दूर हो गई। अब पूरे परिवार के लोगों को टीकाकरण के लिए मैं प्रेरित करती हूं।

- सावित्री देवी, दोहरीघाट

chat bot
आपका साथी