शंखध्वनि ने दी प्रभु श्रीराम के अवतरण की सूचना

शंखध्वनि ने दी प्रभु श्रीराम के अवतरण की सूचना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:34 PM (IST)
शंखध्वनि ने दी प्रभु श्रीराम के अवतरण की सूचना
शंखध्वनि ने दी प्रभु श्रीराम के अवतरण की सूचना

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर के माता पोखरा श्री शीतला माता धाम में श्रीरामनवमी धूमधाम से मनाई गई। अष्टमी की रात्रि से ही जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी। पूरे मंदिर परिसर को गुलाब व गेंदा के फूलों तथा गुब्बारों से काशी के कारीगरों हरिशचंद्र मद्धेशिया व हेमराज तथा श्याम गुप्ता द्वारा सजाया गया था। नवमी के दिन भक्तों भारी भीड़ और आस्था के आगे देखते ही देखते चिलचिलाती धूप भी नतमस्तक हो गई। ठीक दोपहर के 12 बजते ही समिति के प्रमुख भरतलाल राही ने श्रीराम जन्मोत्सव का शंखनाद किया। समारोह के मुख्य यजमान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्रीरामचंद्र जी ने राष्ट्र, समाज को व परिवार को जोड़ने के लिए जो उच्च आदर्श कायम किया, उसी कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम की संज्ञा दी गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य डा. रामगोपाल गुप्त व हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी सुधाकरजी महाराज ने भगवान श्रीराम जी की आरती व स्तुति का गान किया। समिति के सभी सदस्यों ने सभी भक्तों को श्रराम जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर रामकेर विश्वकर्मा, रामअवध सिंह, विजय तुलस्यान, संजय वर्मा, चंद्रशेखर अग्रवाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, पारसनाथ गुप्त समेत हजारों भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी