धरौली के बच्चे शैक्षिक भ्रमण को गए सारनाथ

धरौली के बो शैक्षिक भ्रमण को गए सारनाथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:07 AM (IST)
धरौली के बच्चे शैक्षिक भ्रमण को गए सारनाथ
धरौली के बच्चे शैक्षिक भ्रमण को गए सारनाथ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : अब प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हर क्षेत्र में कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। नगर से सटे उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली के प्रधानाध्यापक डा. रामविलास भारती के नेतृत्व में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली एवं जूनियर हाईस्कूल घोसी के बच्चे शनिवार को बसों से शैक्षिक भ्रमण को सारनाथ एवं वाराणसी को रवाना हुए।

शनिवार की सुबह आठ बजे खंड शिक्षाधिकारी संजीव कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नफीस अहमद, प्रधानाध्यापक डा.रामविलास भारती एवं अभिभावक संघ अध्यक्ष बदामी देवी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। बस में खंड शिक्षाधिकारी श्री सिंह ने डा.भारती की इस परिकल्पना को साकार करने में उनके सहयोग को सराहा। कहा कि यह भ्रमण शैक्षिक पाठ्यक्रम का ही अंग है। बच्चे इतिहास एवं विज्ञान को आसानी से समझ लेते हैं। डा.भारती ने भ्रमण के बाद बोर्ड पर तस्वीर बनाए जाने, स्मृति चिह्न एवं आधिकारिक विवरण पुस्तिकाओं आदि को संकलित किए जाने से बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न होने की बात कहा। इस अवसर पर सुनील कुमार, निहारिका, सतीश मिश्रा, प्रमिला, फूलमती, नेहाल, हरेंद्र, राजेंद्र, मंजू देवी, आशा देवी एवं संजय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी