23 मई को खुलेगा ईवीएम में कैद भाग्य

कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं। ईवीएम में कैद किस्मत अब 23 मई को ही बांची जाएगी। 4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:27 AM (IST)
23 मई को खुलेगा ईवीएम में कैद भाग्य
23 मई को खुलेगा ईवीएम में कैद भाग्य

जागरण संवाददाता, मऊ : कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं। ईवीएम में कैद किस्मत अब 23 मई को ही बांची जाएगी। 48 घंटे के बाद होने वाली मतगणना के फलस्वरूप परिणाम चाहे जो भी आए पर तय है कि घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों को शिकस्त मिलेगी, अधिकांश की जमानत भी जब्त होनी तय है। यह अलग बात है कि कड़े मुकाबले में दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी और उसके समर्थकों को सदमा कुछ गहरा होगा।

जनपद के मतदाताओं ने रविवार को घोसी लोकसभा के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों ने पक्ष में मतदान किया। मतदाताओं ने मैदान में उतरे सभी 17 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में बेहद रोमांचक आमने-सामने का संघर्ष होने के चलते हार-जीत का अंतर बेहद मामूली होने की संभावना है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कनें कुछ ज्यादा ही तेज हैं। तमाम नए समीकरणों के बीच मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक रहा। यानी मध्य एवं उच्च वर्गीय मतदाताओं की संख्या में इजाफा होना माना जा रहा है। हार जीत का अंतर भी यही वर्ग प्रभावित करेगा। ऐसे में दावे यकीन के बहुत करीब नहीं है। बहरहाल देखना होगा कि 23 मई को गुरुवार का दिन किस उम्मीदवार के लिए शुभ साबित होता है।

chat bot
आपका साथी