27,945 अभ्यर्थियों ने आजमाई पात्रता

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-201

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:05 PM (IST)
27,945 अभ्यर्थियों ने आजमाई पात्रता
27,945 अभ्यर्थियों ने आजमाई पात्रता

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 रविवार को दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान कुल 27,945 अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए दोनों पालियों में अपनी पात्रता आजमाई। अलसुबह से ही दूर-दूर के परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच गए। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सभी परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात रहे तो स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती रही। साथ ही जहां तीन सचल दस्ते केंद्रों पर छापेमारी करते रहे तो जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान दोनों पालियों में परीक्षा से कुल 1883 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रों पर लेट से पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों को बाहर होना पड़ा। उधर केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी को कड़ी जांच परख के बाद ही अंदर प्रवेश मिला।

टीइटी परीक्षा के लिए जिले में कुल 45 केंद्र बनाए गए थे। इसमें प्राथमिक के लिए 33 केंद्र तथा उच्च प्राथमिक के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे। केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई थी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिला। परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके लिए कतार भी लगानी पड़ी। पहली पाली में 10 बजे से 12:30 बजे तक प्राथमिक कक्षाओं के लिए टीईटी परीक्षा तथा दूसरी पाली में 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे जूनियर कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई। शुचिता की निगरानी के लिए केंद्रों पर दो पर्यवेक्षकों के अलावा तहसील स्तर पर चार जोनल मजिस्ट्रेट व तीन सचल दस्ते बनाए गए थे। परीक्षा के लिए दूर-दूर से परीक्षार्थी अलसुबह ही परीक्षा केंद्रों पर धमक बैठे। इनसेट--

परीक्षा केंद्रों पर तैनात रही पुलिस

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कड़ी प्रशासनिक तैयारी के बीच हुई। इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी जहां दौरा करते रहे तो प्रत्येक केंद्र पर पुलिस तैनात रही।

आंकड़े :

20622-परीक्षार्थी प्राथमिक स्तर।

33-परीक्षा केंद्र प्राथमिक स्तर।

1258-अनुपस्थित प्राथमिक स्तर।

9206-परीक्षार्थी उच्च प्राथमिक स्तर।

12-परीक्षा केंद्र उच्च प्राथमिक स्तर।

625-अनुपस्थित उच्च प्राथमिक स्तर।

chat bot
आपका साथी