बिजली विभाग ने वसूला 2.25 लाख

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) विद्युत उपखंड तृतीय घोसी के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह के नेतृ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:25 PM (IST)
बिजली विभाग ने वसूला 2.25 लाख
बिजली विभाग ने वसूला 2.25 लाख

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : विद्युत उपखंड तृतीय घोसी के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह के नेतृत्व में विभाग ने नदवासराय क्षेत्र के भिखाीपुर में शनिवार को विशेष शिविर लगाया। शिविार में एक दर्जन बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए जबकि विभाग ने कोविड-19 संपूर्ण समाधान योजना के तहत 11 बकाएदारों को पंजीकृत किया।

दरअसल कई माह से शासन के निर्देशानुसार विभाग विद्युत चोरी, बकाया वसूली एवं लोड चेकिग अभियान चला रहा है। लाइन लास में कमी लाना विभाग की प्राथमिकता है। ऐसे में विभाग कभी विशेष चेकिग ही अभियान तो कभी ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगा रहा है। शनिवार को इसी के तहत भिखारीपुर में उपखंड अधिकारी राजेश प्रसाद एवं अवर अभियंता अजीत कुमार श्रीवास्तव ने शिविर लगाया। शिविर में तीन उपभोक्ताओं के लोड में वृद्धि की गई जबकि चार की विधा बदली गई। बकाया वसूली का हर प्रयास विफल रहने पर एक दर्जन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। शासन द्वारा बकाएदारों से आसान किस्तों में बिना सरचार्ज के वसूली के लिए लागू की गई कोविड-19 संपूर्ण समाधान योजना के तहत 11 बकाएदारों ने पंजीकरण कराया। विभाग ने शिविर में 2.25 लाख रुपये वसूला।

chat bot
आपका साथी