1312 रुपये में खरीदें गेहूं का बीज

समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध रबी सीजन के बीज (गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, राई-सरसो, लाही तोरिया एवं अलसी) के बीजों का विक्रय दर कृषकों को बिक्री हेतु कृषि निदेशालय द्वारा रबी वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:33 PM (IST)
1312 रुपये में खरीदें गेहूं का बीज
1312 रुपये में खरीदें गेहूं का बीज

जासं, मऊ : समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध रबी सीजन के बीज (गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, राई-सरसो, लाही तोरिया एवं अलसी) के बीजों का विक्रय दर कृषकों को बिक्री हेतु कृषि निदेशालय द्वारा रबी वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित किया गया है। गेहूं के समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज की दर 3280 रुपये प्रति कुंतल यानी 1312 रुपये प्रति बोरी 40 किलोग्राम की निर्धारित है। आधारीय बीज की दर 3540 प्रति कुंतल हैं। जौ प्रजाति के प्रमाणित बीज दर 2950 प्रति कुंतल, आधारीय बीज 3160 रुपये प्रति कुंतल, चना समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7740 रुपये प्रति कुंतल, आधारीय बीज दर 8550, मटर समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 6020, आधारीय बीज दर 6600, मसूर समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7710, आधारीय बीज दर 8470, राई-तोरिया समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7340, आधारीय बीज दर 8010, लाही-तोरिया समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7490, आधारीय बीज दर 8180, अलसी समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7030, आधारीय बीज दर 7660 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी