जारी है एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का सिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:07 PM (IST)
जारी है एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार
जारी है एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का सिलसिला दूसरे माह भी जारी है। अब इस प्रकरण में वादकारी भी उतर गए हैं।

संपूर्ण समाधान दिवस के दिन अधिवक्तागण बार अध्यक्ष शमशाद अहमद की अध्यक्षता में कोर्ट के समीप बरामदे में धरनारत रहे। बीच-बीच में नारे भी गूंजे। उधर तमाम वादकारी भी परिसर में कुछ दूरी पर अधिवक्ताओं के विरोध में जुट गए। इन नागरिकों ने एसडीएम आशुतोष राय के पक्ष में नारेबाजी किया। संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद एसडीएम श्री राय कोर्ट में आकर पत्रावलियों की सुनवाई करने लगे। इसके चलते बार के पदाधिकारी एवं सदस्य कोर्ट में पहुंचकर विरोध जताते हुए नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे कोतवाल समरबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक प्रताप नरायन यादव एवं विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ देर तक उभय पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप एवं अपना पक्ष रखने का क्रम जारी रहा। अंतत: एसडीएम के कोर्ट से निकल कर चैंबर में जाने के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ।

chat bot
आपका साथी