बीएलओ ने गिरा दिया मतदाता गाइड, निलंबित

17वें लोकसभा चुनाव के मतदान में तीन दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में प्रत्येक बूथ लेविल आफिसर यानि बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं को मतदाता पर्ची व मतदाता गाइड वितरित की जा रही है। ऐसे में रतनपुरा विकास खंड के ठैंचा के बीएलओ सहायक अध्यापक विजय शंकर द्वारा घोर लापरवाही की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:03 PM (IST)
बीएलओ ने गिरा दिया मतदाता गाइड, निलंबित
बीएलओ ने गिरा दिया मतदाता गाइड, निलंबित

जागरण संवाददाता, मऊ : 17वें लोकसभा चुनाव के मतदान में तीन दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में प्रत्येक बूथ लेविल आफिसर यानि बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं को मतदाता पर्ची व मतदाता गाइड वितरित की जा रही है। ऐसे में रतनपुरा विकास खंड के ठैंचा के बीएलओ सहायक अध्यापक विजय शंकर द्वारा घोर लापरवाही की गई। लापरवाही का आलम यह रहा कि मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने वाली मतदाता गाइड सड़क पर गिरा दी गई। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बीएलओ को निलंबित करने के साथ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दिया है कि निर्वाचन में व्यवधान डालने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची के साथ मतदाता गाइड भी उपलब्ध कराया गया था। ठैंचा के सहायक अध्यापक द्वारा मिले मतदाता गाइड को सड़क पर गिरा दिया गया। इससे मतदाताओं को वितरित नहीं किया जा सका। इस पर डीएम ने इस कार्य को घोर लापरवाही का घोतक मानते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी