प्रशासनिक सख्ती ने लगाया दावतों एवं शराब पर ब्रेक

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) पिछले चुनावों से इतर इस बार के चुनाव में माहौल बदला बदला सा नज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:51 PM (IST)
प्रशासनिक सख्ती ने लगाया दावतों एवं शराब पर ब्रेक
प्रशासनिक सख्ती ने लगाया दावतों एवं शराब पर ब्रेक

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : पिछले चुनावों से इतर इस बार के चुनाव में माहौल बदला बदला सा नजर आ रहा है। मतदान पूर्व चलने वाली दावतें नदारद हैं वहीं पियक्कड़ों की भी चांदी नहीं कट रही है। प्रशासनिक सख्ती ने सब पर ब्रेक लगा कर रख दिया है।

पंचायत चुनाव में पिछले कुछ दिनों में प्रशासन द्वारा कई प्रत्याशियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई से प्रत्याशी दहशत में हैं और दावतों से परहेज कर रहे हैं। कई प्रत्याशी तो दावतों के आग्रह पर सीधे हाथ जोड़ ले रहे हैं और मतदान प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद दावत देने का वादा कर रहे हैं। वहीं पिछले चुनाव की तुलना में इस बार शराब बांटने के चलन पर भी ब्रेक लगता नजर आ रहा है। इससे पियक्कड़ों में मायूसी है। वैसे आम जागरूक मतदाता इससे का़फी ़खुश नजर आ रहा है और इसका स्वागत कर रहा है। उसका कहना है कि नोट के बदले वोट खरीद कर जीता हुआ प्रत्याशी विकास कार्य को क्या प्राथमिकता देगा। चुनाव जीतने के बाद उसकी पहली प्राथमिकता तो चुनाव में किए गए निवेश को ब्याज सहित निकालने की होगी। इस लिए स्वस्थ लोकतंत्र के लिये इन कुरीतियों पर लगाम जरूरी है।

chat bot
आपका साथी