992 की जांच, 12 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में कोरोना का कहन थमने का नाम नहीं ले रहा गांव हो या शहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:39 PM (IST)
992 की जांच, 12 मिले संक्रमित
992 की जांच, 12 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में कोरोना का कहन थमने का नाम नहीं ले रहा, गांव हो या शहर, हर ओर संक्रमितों की मौजूदगी पाई जा रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान जहां 992 लोगों की जांच हुई, वहीं कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। इनमें से 607 का एंटीजन टेस्ट हुआ तो उनमें 11 लोग तुरंत ही पाजिटिव मिल गए, जबकि एक अन्य की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट बीएचयू लैब से पाजिटिव आई। सोमवार को एक संदिग्ध की जांच ट्रू नाट से भी हुई, कितु वह निगेटिव मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों में 384 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, उनके सैंपल को बीएचयू लैब परीक्षण के लिए भेजा गया। 607 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया, इसमें 11 लोग तुरंत ही पाजिटिव पाए गए। जबकि एक पाजिटिव की रिपोर्ट पूर्व के भेजे गए सैंपल्स में से बीएचयू लैब से प्राप्त हुई। जबकि इस बीच 384 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर बीएचयू के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2155 लोग पाजिटिव मिल चुके हैं तो 1902 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इनमें कुल संक्रमित लोगों में से 21 की मौत हो चुकी है। बहरहाल 232 सक्रिय मरीज अभी भी होम व एल-1 अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 12 लोगों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर उन्हें आइसोलेट कराने, उनके घर के आसपास हॉटस्पाट बनाने तथा सैटिनाइजेशन करने की प्रक्रिया में जुट गईं। इन जगहों पर लोग मिले संक्रमित सीएमओ डा. सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिला परिषद बिल्डिग से दो, इंदारा से एक, इंदरपुर भलयां से एक, भीटी से एक, सरदार प्रीतम सिंह गली से एक, अहिलाद बगली पिजरा से एक, सहादतपुरा से तीन, महमूदपुर नखतपुर से एक, आफिसर्स कालोनी से एक लोग संक्रमित पाए गए हैं। उनके घरों के आसपास सैनिटाइजेशन करते हुए कंटेनमेंट एरिया बना दी गई है।

chat bot
आपका साथी