सज गयी खजूर, मेवा व शर्बत की दुकानें

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jul 2012 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2012 06:58 PM (IST)
सज गयी खजूर, मेवा व शर्बत की दुकानें

मऊ : पवित्र रमजान माह में रोजा खोलने व सहरी के वास्ते बाजार में खजूर, मेवे एव शर्बत की दुकानें सज गई हैं। सऊदी अरब, इराक व ईरान के खजूर की मांग को देखते हुये इस बार देशी खजूर की आमद कम है।

नगर के सदर चौक, मिर्जाहादीपुरा, धोबिया इमली में शर्बत एवं सूखे मेवे की दर्जनों दुकानें खुल गई हैं। रमजान को देखते हुये चीनी, चना, चिप्स की भी खरीददारी बढ़ गयी है। रोजा के बाद सायंकाल अफ्तारी में सेव, जलेबी, खजूर, काजू, बादाम एवं शर्बत का सेवन किया जाता है। इसलिये इन दुकानों पर देर रात तक भीड़भाड़ बनी रह रही है। किराना की दुकानों पर चीनी, पापड़, चना चिप्स आदि की बिक्री बढ़ गयी है। सदर चौक पर खजूर बेचने वाले इब्राहिम का कहना है कि बढि़या किस्म की खजूर इस बार ज्यादा मंगाई गयी है।

तराबीह के लिए भी तैयारी

रोजेदारों द्वारा माहे रमजान में मस्जिदों में तराबीह पढ़ी जा रही है। इसके लिये भी मस्जिदों में खास व्यवस्था की गयी है। वर्षा को देखते हुये अकीदत मंदों को बैठने एवं तराबीह पढ़ने के दौरान किसी को परेशानियां न उठानी पड़े इसके लिये मस्जिद के मुतवलियों द्वारा समुचित व्यवस्था की गयी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी