रेमडेसिविर की 82 डोज उपलब्ध : डीएम

कोविड-19 की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। जनपद में 58 लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:31 PM (IST)
रेमडेसिविर की 82 डोज उपलब्ध : डीएम
रेमडेसिविर की 82 डोज उपलब्ध : डीएम

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। जनपद में 58 लोगों की कोविड जांच के बाद पाजिटिव पुष्टि होने पर मौत हुई है। इस भयंकर बीमारी से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अब तक शासन की तरफ से 198 रेमडेसिविर की डोज उपलब्ध कराई गई थी। इसमें 116 कोरोना संक्रमितों को यह डोज डाक्टर की सलाह पर लगाकर उनकी जान बचाई गई है। अभी भी प्रशासन के पास 82 डोज उपलब्ध है। प्रशासन की तरफ से 50 डोज अलग से खरीदी गई है।

यह बातें जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शनिवार को नवनिर्मित कांफ्रेंस हाल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने जनपद में कोरोना के संक्रमण की स्थिति को बताया कि लाकडाउन की वजह से बेहद कम कोरोना के मरीज हो गए हैं। पहले 14 से 15 फीसद से पाजिटिव केस वृद्धि बढ़ गई थी। यह अब घटकर दो फीसद पर आ गई है। उन्होंने एक मई से 15 मई तक आंकड़ा भी दिखाया। जिलाधिकारी ने कहा कि मंडल में 7 एमटी आक्सीजन की आवश्यकता है। ताजोपुर स्थित आक्सीजन प्लांट द्वारा 5 मई से प्रतिदिन 4.85 एमटी आक्सीजन व 12 मई से 5.40 एमटी प्रतिदिन आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। यहां से गोरखपुर व आजमगढ़ को भी आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसमें करीब.55 एमटी आक्सीजन की वृद्धि भी हुई है।

जनपद में कुल 440 बेड उपलब्ध हैं। इसमें 130 बेड खाली चल रहे हैं। यह आनलाइन कर दिया गया है। कोविड हास्पिटल शारदा नारायन हास्पिटल में 100 बेडों में 97 फुल तथा तीन खाली है। नवजीवन अस्पताल में 40 में सभी फुल, फातिमा चिकित्सालय में 100 में 97 फुल व तीन बेड खाली हैं। प्रकाश चिकित्सालय में 30 में 15 बेड खाली, राहुल में 20 में 6 बेड खाली, एल-टू हास्पिटल परदहां में 50 में 13 खाली, एल-वन हास्पिटल बापू आयुर्वेदिक कालेज में 100 में 90 बेड खाली चल रहे हैं।

एक अप्रैल से 15 मई तक 184869 आरटीपीसीआर जांच

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक कुल 4,18,464 लोगों की जांच की गई है। एक अप्रैल से 15 मई तक आरटीपीसीआर से कुल 184869 जांच की गई है। इसी प्रकार एंटीजन से 2,32,954 जांच की गई। ट्रू नाट टू्र से 641 जांच हुई।

आक्सीजन सपोर्टेड बेडों की संख्या

जनपद में पांच मई तक आक्सीजन सपोर्टेड बेडों की संख्या 400 तक थी। 12 मई तक इसे बढ़ाकर 440 कर दिया गया। कुल 130 बेड आक्सीजन पाइप लाइन, 247 बेड आक्सीजन सिलेंडर और 63 बेड आक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। पहले 16 एंबुलेंस थे अब बढ़ाकर 18 कर दिए गए हैं।

---------------

39 वेंटीलेटर भी उपलब्ध

जनपद में कुल 39 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। इसमें सरकारी स्वास्थ्य इकाई में 25 व प्राइवेट स्वास्थ्य इकाई में 14 शामिल हैं। कुल क्रियाशील कंसंट्रेटर 63 हैं। यह सभी सरकारी सेवाओं में है।

-------------

249 वाहनों का चालान किया गया

एसपी सुशील घुले ने बताया कि कोविड उल्लंघन में अब तक 249 वाहनों का चालान कर एक लाख दो हजार 400 रुपये वसूला गया है। धारा 188 के तहत नौ मुकदमे जहां दर्ज किए गए हैं वहीं धारा तीन के तहत 149 वाहनों का चालान कर 60100 रुपये वसूले गए। धारा चार का उल्लंघन करने पर 90 का चालान करते हुए 42300 रुपये जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी