55 फीसदी युवा मतदाता होंगे निर्णायक

17वीं लोकसभा चुनाव की पटकथा युवा मतदाता लिखेंगे। जनपद के लगभग 16 लाख मतदाताओं में 39 वर्ष तक के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की आधे से अधिक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 04:04 PM (IST)
55 फीसदी युवा मतदाता होंगे निर्णायक
55 फीसदी युवा मतदाता होंगे निर्णायक

जागरण संवाददाता, मऊ : 17वीं लोकसभा चुनाव की पटकथा युवा मतदाता लिखेंगे। जनपद के लगभग 16 लाख मतदाताओं में 39 वर्ष तक के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की आधे से अधिक है। युवाओं की लंबी तादाद को देखकर ही सभी राजनीतिक दल इन्हें ही लुभाने की फिराक में रहते हैं। युवाओं की लंबी फौज होने के चलते जहां लोकसभा को नई दिशा मिलेगी वहीं मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि की संभावना बनी है।

17वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। रविवार की शाम से आचार संहिता लागू हो गई। जहां आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अपनी गोटियां बिछाने लगा तो प्रशासन भी पूरी तरह से आचार संहिता के पालन में जुट गया। 17वीं लोकसभा चुनाव की बिछी चुनावी बिसात युवा मतदाताओं के इर्द-गिर्द घूमती दिखती रही है। इसमें 18 से 19 वर्ष के बीच के पहली बार बने मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। पहली बार मतदान का प्रयोग करने वाले वोटरों की संख्या लगभग 20 हजार है। कुल मतदाताओं में 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की तादात सबसे लंबी है। कुल मतदाताओं से 27 फीसदी का आंकड़ा इन्हीं का है। इसके बाद 30 से 39 उम्र के लगभग 26 फीसदी मतदाताओं के हाथ में भी चुनावी कमान होगी। अगर 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के मतदाताओं का फीसद देखें तो कुल वोटरों में से आधे से ज्यादा युवा मतदाता ही हैं। प्वाइंटर--

विभिन्न आयुवर्ग के मतदाताओं का आंकड़ा--

उम्र - मतदाताओं की संख्या - फीसदी

18-19 - 19891 - 1.31

20-29 - 409754 - 27.07

30-39 - 394382 - 26.05

40-49 - 327379 - 21.62

50-59 - 227728 - 15.04

60-69 - 140927 - 9.31

70-79 - 71038 - 4.69

80 के ऊपर - 26681 - 1.76

chat bot
आपका साथी