2329 किसानों ने बेचा 12095 मीट्रिक टन गेहूं

2329 किसानों ने बेचा 12095 एमटी गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 05:53 PM (IST)
2329 किसानों ने बेचा 12095 मीट्रिक टन गेहूं
2329 किसानों ने बेचा 12095 मीट्रिक टन गेहूं

5300

मीट्रिक टन कुल गेहूं खरीद का लक्ष्य

1500

मीट्रिक टन खाद विभाग का

2800

मीट्रिक टन पीसीएफ का

5000

मीट्रिक टन यूपी एग्रो का

5000

मीट्रिक टन भारतीय खाद निगम का जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना महामारी के बीच 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद लक्ष्य के करीब पहुंचने की ओर है। अब तक 26 दिन में कुल 2329 किसानों से 12095 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है। सोमवार को जनपद के सभी 46 क्रय केंद्रों पर 466 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है। अब तक एक करोड़ 24 लाख 89 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजा जा चुका है, जबकि अभी तमाम किसानों को भुगतान करना बाकी है। डिप्टी आरएमओ विपुल कुमार सिन्हा लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दे रहे हैं। मंगलवार को वह मुहम्मदाबाद गोहना के क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

46 क्रय केंद्रों में से मऊ में सोमवार को 21.55 एमटी, रतनपुरा में 35 एमटी, कोपागंज में 20 एमटी, घोसी में 13.65 एमटी, अमिला में 31.45 एमटी, दोहरीघाट में 29.60 एमटी, मधुबन में 20.25 एमटी, चिरैयाकोट में 33.40 एमटी व मुहम्मदाबाद गोहना में 22.50 एमटी गेहूं की खरीद की गई। इसी प्रकार अलावा पीसीएफ के 34 केंद्रों पर 65.19 क्विटल, यूपी एग्रो के दो केंद्रों पर 8.00 एमटी व भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र पर 34.45 एमटी गेहूं की खरीद की गई। गेहूं क्रय केंद्रों पर पूरी तरह से बोरे की व्यवस्था की गई है। सभी किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है। उनका भुगतान भी आरटीजीएस के माध्यम से किया जा रहा है। जिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उनके खाते में धनराशि अपने आप पहुंच जाएगी।

-विपुल कुमार सिन्हा, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी