सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1700 प्रवासी पहुंचे मऊ

सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1700 प्रवासी पहुंचे मऊ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 11:04 PM (IST)
सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1700 प्रवासी पहुंचे मऊ
सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1700 प्रवासी पहुंचे मऊ

जागरण संवाददाता, मऊ : गुजरात के सूरत शहर से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 1700 यात्रियों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की देर शाम ठीक आठ बजे स्थानीय स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन जैसे ही आकर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी हुई, अंदर बैठे यात्रियों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। यात्रियों ने ट्रेन की बोगियों में बैठे-बैठे ही खिड़की से दिख रहे आरपीएफ एवं जीआरपी के पीपीई किट पहने जवानों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। स्टेशन पर विधायक घोसी विजय राजभर, डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपदीय अधिकारी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता हौसला उपाध्याय भी आगतों के आतिथ्य को तैयार खड़े थे। अपनी माटी, अपनी धरती पर पहुंचते ही प्रवासियों को ट्रेन के भीतर ही पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई तो उनकी थकी रगों में मानों जिदगानी फिर से दौड़ पड़ी। आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने एक-एक यात्री को शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए उतारा। स्टेशन के निकास द्वार तक उन्हें लाया, वहां चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच किया। थर्मल स्कैनिग के बाद उन्हें भोजन का पैकेट, गमछा व मास्क तथा पानी की बोतल देकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों में बैठा दिया गया। लाउडस्पीकर से होती रही घोषणा

ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचते ही लाउडस्पीकर से यह घोषणा कर दी गई कि कोई यात्री अपने से बोगी से नीचे नहीं उतरेगा, जब तक कि क्रमश: उन्हें नीचे उतरने का निर्देश नहीं दिया जाएगा। सबसे पहले सबसे अगली एवं सबसे पिछली बोगी से यात्रियों को नीचे उतारा गया और उनसे शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ओपी तिवारी एवं आरपीएफ प्रभारी डीके राय ने कतारबद्ध तरीके से मेडिकल टीम के सामने प्रस्तुत किया। थर्मल स्कैनिग के बाद उनसे एक फार्म भी भरवाया गया जिसमें उनका बोगी नंबर, मोबाइल नंबर, पता एवं अन्य व्यक्तिगत जानकारियां भरवाई गई। जांच की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से गुजरात से आने वाले प्रत्येक यात्री को एक गमछा, लंच पैकेट व पानी की एक बोतल दी गई। यात्रियों की सेवा में सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र की पूरी टीम लगी रही। स्टेशन भवन के बाहर आते ही परिवहन निगम की टीमों ने उनके गंतव्य के लिए जाने वाली बसों में बैठने में उनकी सहायता की। स्वास्थ्य जांच में खरे उतरने वाले सभी यात्रियों को रोडवेज बसों में बैठाकर उनके जिले के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से लेकर यात्रियों के बसों में बैठने तक जिला प्रशासन के बहुत से आला अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में यदि कोई संदिग्ध मिलेगा तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा, नहीं तो उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। आज भी आएंगी दो और ट्रेनें

गुजरात के वड़ोदरा एवं पंजाब के अमृतसर से चलकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बुधवार को स्थानीय जंक्शन पर पहुंचेंगी। अमृतसर से आने वाली ट्रेन सुबह 8.30 बजे तो वड़ोदरा से आने वाली ट्रेन के दोपहर बाद पहुंचने की संभावना है। इन ट्रेनों से लगभग साढ़े तीन हजार लोगों के मऊ पहुंचने की उम्मीद है। जिला प्रशासन उन ट्रेनों के आगमन की भी पूरी व्यवस्था में जुट गया है।

chat bot
आपका साथी